नवरात्रि पर 90 साल बाद बन रहा है अद्भुत संयोग
ज्योतिष : इस वर्ष नवसंवत्सर यानि 13 अप्रैल 2021 को सुबह दो बजकर 32 मिनट पर ग्रहों के राजा सूर्य का मेष राशि में गोचर होगा। संवत्सर प्रतिपदा व विषुवत संक्रांति दोनों एक ही दिन 31 गते चैत्र, 13 अप्रैल को हो रही है। ऐसी स्थिति करीब 90 साल बाद बन रही है। इसके अलावा देश में ऋतु परिवर्तन के साथ ही नववर्ष प्रारंभ होता है। घटस्थापना के लिए मंगलवार 13 अप्रैल 2021 को सुबह 5 बजकर 28 मिनट से सुबह 10 बजकर 14 मिनट तक शुभ मुहुर्त रहेगा। इसके अलावा प्रात: 11 बजकर 56 मिनट से दोपहर 12 बजकर 47 मिनट तक भी घट स्थापित किया जा सकता है। वहीं 14 अप्रैल 2021 को ग्रहों के राजा सूर्य मीन राशि से निकलकर मेष राशि में गोचर करने वाले हैं। सूर्य का यह गोचर 13 अप्रैल की मध्य रात्रि 2 बजकर 33 मिनट पर मेष राशि में होगा। सूर्य राशि परिवर्तन का सभी राशियों पर असर पड़ेगा। लेकिन कुछ राशियों को मनवांछित परिणाम मिलेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें