चुटकियों में गुलाबी बनेंगे होंठ, अपनायें घरेलू नुस्खे
स्वास्थ्य : इलायची की सुगंध और स्वाद तो लाजवाब होते ही हैं. साथ ही सेहत के लिहाज से भी ये काफी गुणकारी है. खाने का स्वाद दोगुना करना हो तो इलायची से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इलायची केवल खाने को सुगंधित ही नहीं बनाती बकती इसके सेवन से त्वचा काफी चमकदार भी हो जाती है. आइए जानते हैं इलायची के सेवन से किस तरह आप अपनी स्किन को हेल्दी बना सकते हैं. गर्मियों में शुष्क गर्म हवाओं की वजह से होंठ सूखकर फटने लगते हैं जिससे कभी-कभी होठों से खून भी आने लगता है. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप 1 इलायची को अच्छे से पीसकर उसमें मक्खन मिला लें. पूरे दिन में इस मिश्रण को दो बार होठों पर लगाएं. इससे आपके होंठों पर प्राकृतिक रूप से गुलाबीपन आएगा और सूखे और फटे होठों की समस्या भी अपने आप ठीक हो जाएगी. गर्मी के दिनों में अक्सर लोगों के चेहरे पर कील-मुंहासे हो जाते हैं. इससे निजात पाने के लिए प्रतिदिन खाली पेट इलायची का सेवन करें. इलायची के सेवन से शरीर के विषैले पदार्थ बाहर निकल जाते हैं और त्वचा की काफी कांतिवान हो जाती है. इलायची में एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल तत्व होते हैं जो स्किन इन्फेक्शन की समस्या को खत्म करते हैं. इलायची के नियमित सेवन से स्किन एलर्जी से भी छुटकारा मिलता है. इलायची और शहद का स्क्रब आपके चेहरे को साफ करने के लिए एक प्राकृतिक और बेहतरीन विकल्प हो सकता है. इलायची को थोड़ा दरदरा पीसकर इसमें शहद को अच्छे से मिला लें. अब चेहरे पर जहां कील-मुंहासे और दाग-धब्बे हों वहां पर इसे लगाकर सो जाइए. सुबह उठकर फ्रेश पानी से चेहरा अच्छे से धो लीजिए. फिर देखिए निखार.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें