गर्मियों में भी पहन सकती हैं डेनिम जंपसूट

मुम्बई : अगर आप सोच रही हैं कि डेनिम सिर्फ सर्दियों के लिए होता है तो आप गलत हैं। आप इसे गर्मियों में भी बड़ी आसानी से कैरी कर सकती हैं। डेनिम जैकेट हो, डेनिम स्कर्ट या फिर डेनिम जंपसूट- आप चाहें तो इनमें से किसी को भी गर्मियों के मौसम में भी बेहतर तरीके से टीमअप कर पहन सकती हैं। अगर आप बॉलिवुड से इन्स्पिरेशन चाहती हैं तो दीपिका पादुकोण या करीना कपूर से फैशन टिप्स ले सकती हैं। इंडस्ट्री की ये दोनों फैशनिस्ताज पिछले दिनों नजर आईं डेनिम जंपसूट में। जंपसूट इन दिनों काफी ट्रेंड में है लेकिन सिर्फ कॉटन या सैटिन जंपसूट ही नहीं बल्कि अब तक डेनिम जंपसूट की मांग भी काफी हो रही है। 2 दिन पहले अपने एयरपोर्ट लुक के लिए बॉलिवुड ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने डेनिम जंपसूट को चुना। दीपिका का यह जंपसूट बेहद क्लासी लग रहा था। इसमें कमर के पास मैचिंग बेल्ट, ब्लू कलर का टिंटेड शेड्स, हेयरस्टाइल में हल्का बंधा हुआ जूड़ा और अपने इस बेसिक आउटफिट में ग्लैमर ऐड करने के लिए हॉट पिंक कलर की स्टेलेटोज। दीपिका से पहले करीना कपूर भी डेनिम जंपसूट में नजर आ चुकीं है। पिछले दिनों अपनी दोस्त अमृता अरोड़ा संग एक पार्टी के दौरान करीना कपूर नजर आईं थीं डीप ब्लू कलर के फुल स्लीव्स डेनिम जंपसूट में जिसमें कमर के पास मैचिंग बेल्ट थी। करीना ने अपने इस जंपसूट को वाइट कलर के स्नीकर्स के साथ टीमअप कर पहना था और मेकअप बिलकुल नहीं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वृष राशि वालों के लिए बेहद शुभ है नवम्बर 2020

26 नवम्बर 2020 को है देवउठनी एकादशी, शुरू होंगे शुभ कार्य

15 मई से सूर्य मेष से वृषभ राशि में जाएंगे, जानें किन राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा