घर पर बने ब्लीच के उपयोग से निखर जाएगी त्वचा

जीवनशैली : हर किसी की इच्छा होता है कि उनका चेहरा खूबसूरत दिखे। इसके लिए तमाम प्रयास करते हैं। लोग बाजार में उपलब्ध क्रीम आदि का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इससे साइड इफेक्ट के खतरे की आशंका बनी रहती है। इसलिए कोशिश करनी चाहिए कि घर पर बने उत्पादों का इस्तेमाल अधिक करना चाहिए। चेहरे की खूबसूरती के लिए ब्लीच एक बेस्ट ऑप्शन है। घर पर बने ब्लीच आपके चेहरे कि लिए अधिक फायदेमंद हैं। सबसे बड़ा फायदा यह है कि घर पर बने ब्लीच में केमिकल न होने से आपके चेहरे को कोई नुकसान नहीं होता है। घर पर इन नेचुरल चीजों से ब्लीच को बना सकते हैं।
दही : दही आपकी स्किन के लिए नेचुरल ब्लीच का काम करता है। दही के ब्लीच के लिए कुछ करना नहीं पड़ता है। इसके लिए आप चेहरे पर दही लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दे और इसके बाद पानी से धो लें।
संतरे के छिलके : संतरे के छिलकों में पाए जाने वाले साइट्रिक एसिड के कारण इसमें नेचुरल ब्लीच के गुण होते हैं। संतरों के छिलकों को धूप सुखाकर पाउडर बनाएं। इसके बाद पाउडर में एक चम्मच दुध, शहद, संतरे का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 
टमाटर के गूदा : टमाटर का गूदा निकालें और एक चम्मच नींबू के रस और गुलाब जल में मिलाएं। इसके बाद चेहर पर लगाकर सूखने तक रुकें। इसके सूखने के बाद चेहरा धो लें। 
खीरे और नींबू का रस : खीरे और नींबू से आप घर में ब्लीच तैयार कर सकते हैं। एक चम्मच खीरे के रस और एक चम्मच नींबू के रस को मिलाएं। इसके बाद चेहरे पर लगाएं। 
आलू के रस : आलू के रस को आप नेचुरल ब्लीच के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हो। आलू के रस को चेहरे पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। 
पपीता : पपीते से बना ब्लीच चेहरे के लिए बहुत अच्छा होता है। आप एक चौथाई कप पके पपीते के गुदे को निकालकर इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने पर चेहरा धो लें। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वृष राशि वालों के लिए बेहद शुभ है नवम्बर 2020

26 नवम्बर 2020 को है देवउठनी एकादशी, शुरू होंगे शुभ कार्य

15 मई से सूर्य मेष से वृषभ राशि में जाएंगे, जानें किन राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा