'जल्द पूरा होगा अखंड भारत का सपना'

विचार। उत्तराखंड के हरिद्वार में बीते 14 अप्रैल 2022 को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संरसंघचालक मोहन भागवत ने बौद्धिक चर्चा के दौरान बड़ा ही अहम मुद्दा उठाया, जिसे न तो कोई नेता ऐसे मुद्दे उठाना चाह रहा है और न ही जनता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने हरिद्वार में कहा कि सनातन धर्म ही हिंदू राष्ट्र है, इतना ही नहीं उन्होंने कहा, वैसे तो 20 से 25 साल में भारत अखंड भारत होगा, लेकिन अगर हम थोड़ा सा प्रयास करेंगे, तो स्वामी विवेकानंद और महर्षि अरविंद के सपनों का अखंड भारत 10 से 15 साल में ही बन जाएगा, इसे कोई रोकने वाला नहीं है, जो इसके रास्ते में जो आएंगे वह मिट जाएंगे। जिस प्रकार भगवान कृष्ण की उंगली से गोवर्धन पर्वत उठ गया था, उसी तरह संतों के आशीर्वाद से भारत फिर से अखंड भारत जल्द बनेगा। भारत उत्थान की पटरी पर आगे बढ़ चला है, भारत अब उत्थान के बिना रुकने वाला नहीं है। भारत उत्थान की पटरी पर सरपट दौड़ रहा है सीटी बजा रहा है, विरोधी साथ आ जायें या फिर रास्ते से हट जायें। जो तथाकथित लोग सनातन धर्म का विरोध करते हैं, उनका भी उसमें सहयोग है, यदि वह विरोध न करते तो हिंदू जागता नहीं, क्योंकि वह तो सोता रहता है। भारत उठेगा तो धर्म के माध्यम से ही उठेगा। धर्म का प्रयोजन, भारत का प्रयोजन है, धर्म के उत्थान के लिए प्रयास होगा तो ही भारत का उत्थान होगा। बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शुरू से ही अखंड भारत की बात करता चला आ रहा है। वहीं राजनीतिक दलों की बात करें तो सभी राजनीतिक दल झूठ, फरेब, अपना, पराया, महंगाई, बेइमानी, दंगा आदि मुद्दों पर खूब चिल्ला-चिल्ला कर बात करते हैं, लेकिन देश की रक्षा, सुरक्षा की बात कोई नहीं करता, करता भी है तो सिर्फ भाजपा की बुराई, मोदी की बुराई। सिर्फ भारतीय जनता पार्टी एक अपवाद पार्टी है, जो अपने एजेंडे में राष्ट्रीय हितों को सर्वोपरि रखता है। कुछ नेताओं का मानना है कि भारत बिना कांग्रेस मुक्त के अखंड नहीं बन सकता है, इसलिए पहले कांग्रेस मुक्त भारत फिर पाकिस्तान हमारा है और धीरे-धीरे अखंड भारत का सपना पूरा होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वृष राशि वालों के लिए बेहद शुभ है नवम्बर 2020

26 नवम्बर 2020 को है देवउठनी एकादशी, शुरू होंगे शुभ कार्य

15 मई से सूर्य मेष से वृषभ राशि में जाएंगे, जानें किन राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा