जरूर माननी चाहिए उचित सलाह
लघुकथा। एक मूर्ख व्यक्ति चूल्हे पर रखकर लकड़ियां सुखा करता था, उसके पड़ोसी ने देखा तो सलाह दी कि आप ऐसा न किया करें, इससे तो कभी आपके घर में आग भी लग सकती है। तुम अशुभ बोल रहे हो, कहकर मूर्ख व्यक्ति ने मुंह फेर लिया और उसकी सलाह नहीं मानी। कुछ समय बाद वैसा ही हुआ। लकड़ियां जलने लगीं और उसके घर में आग लग गई, शोर सुनकर पड़ोसी आये और बड़ी कोशिशों के बाद आग पर काबू पाया, तब तक मूर्ख व्यक्ति का घर राख हो चुका था। यानि उचित सलाह जरूर माननी चाहिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें