मंदिर निर्माण की तैयारी में रामभक्त
जानकारी : राम मंदिर पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद अब राम मंदिर निर्माण के लिए तेजी से चर्चाएं हो रही हैं। शीर्ष अदालत ने कहा है कि तीन महीने में ट्रस्ट बनायें और मंदिर का निर्माण कार्य शुरू कर दें। इस ऐतिहासिक फैसले से देश में सकारात्मक प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। अयोध्या में राम मंदिर का होगा निर्माण, इस निर्णय से देश में नई ऊर्जा का संचार हो रहा है। वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कहना है कि अगले वर्ष यानि 2020 से निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इसके लिए मुहूर्त देखी जाएगी। अयोध्या में इस समय जिस जगह चबूतरे पर रामलला विराजमान हैं, वहीं बनने जा रहे मंदिर का गर्भगृह होगा। गौरतलब है कि अयोध्या मामले में उच्चतम न्यायालय में 40 दिनों तक लगातार चली सुनवाई के बाद बीते शनिवार को फैसला आया। फैसले में कहा गया कि राम मंदिर विवादित स्थल पर बनेगा और मस्जिद निर्माण के लिए अयोध्या में पांच एकड़ जमीन अलग से दी जाएगी। शीर्ष अदालत ने कहा कि विवादित 2.77 एकड़ जमीन केंद्र सरकार के अधीन रहेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें