चेहरे पर ग्लो लाता है फेशवास, लेकिन सवाधनियां जरूरी
जीवनशैली : हम सभी चेहरा साफ करने के लिए फेसवॉश का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, इन्हें बनाने वाली कंपनियां ये दावा तो करती हैं कि उनके उत्पाद में किसी भी प्रकार का हानिकारक तत्व नहीं है, लेकिन इस बात की सच्चाई सभी को पता है, ऐसे में कितना ही बेहतर हो कि अपना फेसवॉश खुद ही बना लें। इससे दो फायदे होंगे, एक तो आपको बिना किसी साइड इफेक्ट के ग्लोइंग स्किन मिल जाएगी। वहीं, दूसरी ओर आपको सैकड़ों खर्च भी नहीं करने पड़ेंगे। दही और खीरा चेहरे को पोषण देने और साफ करने के लिए सबसे बेहतर होते हैं। पुदीने की पत्ती से इसकी इस खूबी में इजाफा हो जाता है और साथ ही इसकी खुशबू बढ़ जाती है। दही में खीरे को अच्छी तरह से मिला दें. खीरा, दही में अच्छी तरह से मिल जाना चाहिए। इसी में पुदीने की पत्ती भी मिला दें, इससे चेहरे पर पांच मिनट तक मसाज करें, प्रतिदिन एक बार ऐसा करने से चेहरा चमक उठेगा। फेसवॉश करते वक्त आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए, वरना नुकसान आपके चेहरे और स्किन को भी उठाना पड़ सकता है। बदलते मौसम और हर दिन बढ़ते पलूशन लेवल की वजह से शरीर के साथ-साथ आपके चेहरे को भी पसीना, धूल, बैक्टीरिया का सामना करना पड़ता है। लिहाजा हर रात सोने से पहले चेहरा धोना बेहद जरूरी है। रात के समय आपके शरीर के साथ-साथ फेस भी रिपेयर मोड में चला जाता है, लिहाजा अगर आप रात के वक्त फेसवॉश नहीं करते तो फेस के पोर्स बंद हो जाते हैं जिससे आपकी स्किन रफ हो सकती है और कील-मुंहासे भी हो सकते हैं।
फेसवॉश करने के बाद चेहरा पोंछने के लिए तौलिए का इस्तेमाल कर रहे हैं तो तौलिए से रगड़कर चेहरा पोंछने के बजाए हल्के हाथ से चेहरे को तौलिए से सुखाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि जब आप चेहरे को रगड़कर पोंछते हैं तो चेहरे पर झुर्रियां और बारीक लाइन्स पडऩे की आशंका रहती है। इतना ही ज्यादा रगडऩे से चेहरे पर रेडनेस भी हो सकती है। हर दिन अलग-अलग तौलिए से चेहरा पोंछे। ऐसा इसलिए क्योंकि जब आप चेहरा या शरीर पोंछने के लिए तौलिया यूज करते हैं तो तौलिए पर बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं और फिर अगले दिन जब आप फेसवॉश कर वही टॉवल यूज करते हैं तो तौलिए में लगे बैक्टीरिया चेहरे पर वापस चिपक जाते हैं जिससे चेहरे पर कील-मुंहासे होने का खतरा रहता है। चेहरे में नमी और पोषक तत्व बने रहें इसके लिए जरूरी है कि चेहरे में मौजूद नैचरल ऑइल बरकरार रहें। लेकिन अगर आप दिनभर में 2 बार से ज्यादा फेसवॉश करते हैं तो आपका चेहरा ड्राई और डल हो जाएगा क्योंकि ज्यादा फेसवॉश करने से चेहरे में मौजूद नैचरल ऑइल खत्म हो जाएगा। अगर आपके हाथ गंदे होंगे तो आपका चेहरा साफ कैसे होगा? लिहाजा हर बार फेसवॉश करने से पहले हैंडवॉश करें क्योंकि ऐसा न करने पर हाथों में मौजूद गंदगी और बैक्टीरिया चेहरे पर चिपक जाएंगे। हो सकता है कि आपकी दोस्त कोई नया फेसवॉश या क्लेन्जर लेकर आयी हो जिससे उसकी स्किन को काफी फायदा हो रहा है और वह ग्लोइंग लग रही हो लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वही क्लेन्जर आपके लिए भी बेहतर साबित होगा।
अभिषेक त्रिपाठी
8765587382
लखनऊ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें