शांत, सौम्य और दयालु होते हैं नवम्बर माह में जन्म लेने वाले लोग
ज्योतिष : नवम्बर माह में जन्म लेने वाले लोगों में प्यार का अथाह सागर होता है। नवम्बर में पैदा हुए लोग दूसरों से बहुत अलग होते हैं और सभी को प्रभावित करता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नवम्बर महीने में जन्मे लोग बड़े किस्मत वाले होते हैं। नवम्बर महीने में पैदा हुए लोग वफादार होते हैं, चाहे दोस्त हों, परिवार या फिर जीवनसाथी वे कभी भी आपके साथ धोखा नहीं करते हैं, आप उन पर आंख मूंदकर भरोसा कर सकते हैं। लोग इनके व्यक्तित्व की तरफ बहुत आकर्षित होते हैं, वे जहां कहीं भी जाते हैं, आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं। लोग उनकी मौजूदगी को पसंद करते हैं। कई बार दूसरे लोगों को इससे ईर्ष्या भी होने लगती है।
नवम्बर में पैदा हुए लोग समय पर काम करते हैं, जो कुछ भी वह ठान लेते हैं, वह करके दिखाते हैं, वह अपने हर काम में 200 प्रतिशत देते हैं। नवम्बर में पैदा हुए लोग बहुत ही मेहनती और बुद्धिमान होते हैं। इस माह में पैदा हुए लोगों को यह पसंद नहीं कि उनके राज किसी और को पता चलें, उन्हें अपनी निजी जिंदगी के लिए स्पेस चाहिए। इस महीने में पैदा हुए लोग शांत स्वभाव वाले होते हैं और अपनी भावनाओं पर ज्यादातर नियंत्रण रखते हैं जब तक कि उन्हें कोई उकसाए नहीं। नवंबर में पैदा हुए लोग दूसरों की परवाह नहीं करते हैं, वे अपने ही तरीके से जीते हैं, वे ऐसे रास्ते पर जाना पसंद करते हैं जिस पर पहले कोई ना गया हो। इनके दोस्त और परिवार उनके इसी अंदाज की तारीफ करते हैं, उन्हें परवाह नहीं होती कि दूसरे लोग किसी काम को किस ढंग से कर रहे हैं उनका अपना अंदाज होता है। ऐसे लोग किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकते हैं, नवम्बर में पैदा हुए लोगों के बारे में अक्सर गलतफहमियां हो जाती है, उनके कामों और बातों की वजह से उन्हें गलत समझ लिया जाता है और जो लोग उन्हें पसंद नहीं करते हैं, वे सभी समस्याओं के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहरा देते हैं।
ऐसे युवा जो नवम्बर माह में जन्मे हैं और जिनकी राशि वृश्चिक या मेष है उन पर कंजूस होने का आरोप लग सकता है अन्यथा सामान्यत: नवम्बर के युवा दिल के इतने उदार होते हैं कि सामने वाले के चेहरे पर मुस्कान देखने के लिए खुद की जेब खाली करके भी खुश रहते हैं। अतीत से इन्हें गहरा लगाव होता है। अपनी हर पहली बात या पहली चीज अपनी स्मृति में संजोकर रखते हैं। अक्सर इस माह में जन्मे लोग संवेदनशील लेखक, पुलिस, पत्रकार, कलाकार, सर्जन या गुप्तचर विभाग में होते हैं। मन इनका बच्चों की तरह होता है इसीलिए बच्चों से इन्हें बेहद प्यार होता है।
आकर्षक मुखाकृति और मासूमियत के कारण नौकरी हो या घर, प्यार हो या दोस्ती, इनके सौ गुनाह माफ कर दिए जाते हैं। अपने बालों का इन्हें विशेष ख्याल रखना चाहिए वरना गंजे हो सकते हैं। बड़ी-बड़ी हाँकने की प्रवृत्ति से भी थोड़ा बचें तो सही वक्त पर सही जीवनसाथी मिल जाएगा। नवम्बर माह की लड़कियां भावुक दिखतीं है पर होती प्रेक्टिकल हैं। चोट खाने पर खुद को समय पर संभाल लेती हैं। यही वजह है कि अपने दुख के लिए कभी दूसरों का कंधा इस्तेमाल नहीं करती। बेमिसाल सहनशक्ति के कारण जीवन की हर जंग जीत लेती है। अभिव्यक्ति थोड़ी सी कमजोर होती है इसलिए उम्मीद करती हैं कि इनके आसपास के लोग इनकी बात स्वयं समझ लें।
भाग्यशाली संख्याएं : 3, 1, 7
शुभ रंग : पिंक, सफेद और चॉकलेटी, शुभ दिन—गुरुवार और मंगलवार।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें