अक्टूबर माह में वृष राशि वालों को मिलेगा विशेष लाभ
ज्योतिष : बारहों राशियों में वृष दूसरे स्थान पर है। वृष राशि का स्वामी शुक्र है। अक्टूबर महीने में सिंह राशि का होकर वृष चतुर्थ भाव में रहेगा। यह सुख का स्थान है इसलिए वृष राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है। जातक की आय में वृद्धि होगी। सुख-सुविधाओं के साधन प्राप्त होंगे। परिवार में खासतौर पर भाई-बहनों के सहयोग कोई बड़ी योजना साकार कर पाएंगे। इस माह जातक को कई बार व्यर्थ के कार्यों पर भी खर्च करना पड़ सकता है। किसी की आर्थिक मदद करना पड़ेगी। वैवाहिक जीवन में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। अविवाहितों के विवाह की बात इस माह बन सकती है। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। कारोबारियों को थोड़ा संभलकर और सुनियोजित प्लान बनाकर चलना होगा। कुछ अच्छे अवसर भी आपके सामने आ सकते हैं।
अक्टूबर के चौथे दिन प्रतिगामी मंगल मीन राशि में प्रवेश, मेष राशि से 11वें घर, 12वें घर । सूर्य कन्या पर पारगमन, 17 तक 5 घर और फिर वह तुला, 6 घर में ले जाता है । शुक्र सिंह राशि पर पारगमन, इस महीने की 23 तारीख तक चौथा घर और फिर वह कन्या, 5 घर में ले जाता है । बुध तुला, 6 घर पर अपना पारगमन जारी है । बृहस्पति अपने हस्ताक्षर धनु, 8 घर पर अपने पारगमन जारी है । शनि अपने हस्ताक्षर, मकर, 9 घर पर अपना पारगमन जारी है। राहु वृषभ राशि, 1 घर पर अपना पारगमन जारी रखता है, और केतु वृश्चिक राशि, 7 वें घर पर अपना पारगमन जारी रखता है।
छात्रों का समय अच्छा रहेगा। इन्हें मजबूत होने की जरूरत है क्योंकि कुछ स्थितियां आपके आत्मविश्वास को कम कर सकती हैं। वहीं वृष राशि की महिलाओं के बहुत ज्यादा दोस्त नहीं होते। ये कम लोगों से दोस्ती करती हैं और जिससे करती हैं उससे बहुत अच्छी दोस्ती होती हैं, ये सबसे खुलती नहीं हैं लेकिन जिसके क्लोज होती हैं, उसे अपने सारे राज बताती हैं। दृढ़ प्रतिज्ञ इस राशि के युवक व युवतियां स्वयं को समय का महत्वपूर्ण अंग बनने की प्रबल इच्छा रखते हैं। वे अपने शारीरिक व मानसिक क्षमताओं से भलीभांति परचित रहते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें