संदेश

मुख्यमंत्री योगी ने महंत परमहंस रामचंद्र दास की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

चित्र
  लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महंत परमहंस रामचंद्र दास महाराज की पुण्यतिथि पर रविवार ३१ जुलाई को अयोध्या के सरयू घाट/रामकथा पार्क स्थित उनके समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में भगवान रामलला तथा हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन पूजन किया। मुख्यमंत्री ने जनपद अयोध्या में संचालित विकास कार्यों एवं श्रावण झूला मेले के सम्बन्ध में जानकारी ली। योगी ने श्रावण झूला मेले को सुव्यवस्थित व बेहतर ढंग से सम्पन्न कराने के निर्देश दिये। उन्होंने श्रीराम मंदिर के निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया। मुख्यमंत्री दिगम्बर अखाड़ा में महंत परमहंस रामचंद्र दास महाराज की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुंख्यमंत्री योगी ने कहा कि महंत जी हमेशा सभी के प्रेरणास्त्रोत बने रहेंगे। इस अवसर पर दिगम्बर अखाड़ा के महंत सुरेशदास महाराज व अन्य साधु-संत, शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

नाग पंचमी के दिन नागों को दूध पिलाने से मिलता है अक्षय पुण्य

चित्र
आस्था। हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी मनाई जाती है। ये दिन पूर्ण रूप से नाग देवता को समर्पित है। इस वर्ष यानि 2022 में नागपंचमी 2 अगस्त को है। मान्यता है नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं जरूर पूरी होती हैं। पौराणिक काल से ही सांपों को देवताओं की तरह पूजा जाता है। नाग की पूजा करने से सांपों के डसने का भय समाप्त हो जाता है। भगवान शंकर के गले में भी नाग देवता लिपटे रहते हैं। नाग पंचमी के दिन नागों की पूजा करने से जीवन के संकटों का नाश होता है। मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। यदि नागपंचमी के दिन किसी व्यक्ति को नागों के दर्शन होते हैं तो उसे बेहद शुभ माना जाता है। इस दिन सांपों को दूध से स्नान और दूध पिलाने से अक्षय पुण्य मिलता है। नाग पंचमी 2022 तिथि की शुरुआत-2 अगस्त प्रात: 5 बजकर 13 मिनट से नाग पंचमी 2022 तिथि समाप्ति-3 अगस्त सुबह 5 बजकर 41 मिनट पर नाग पंचमी 2022 पूजा का शुभ मुहूर्त-2 अगस्त सुबह 5 बजकर 43 मिनट से शुरू होकर सुबह 8 बजकर 25 मिनट तक। नाग पंचमी के दिन अनन्त, वासुकी, पद्म, महापद्म, तक्षक, कुलीर, कर्कट, शंख, कालिया और पिंगल ...

स्कूल यूनीफॉर्म में माल और पार्क नहीं घूम पाएंगे विद्यार्थी

चित्र
प्रयागराज। अब स्कूल कॉलेज से बंक मारकर सार्वजनिक स्थान पर विद्यार्थी नहीं घूम पाएंगे। स्कूल ड्रेस में उन्हें सार्वजनिक स्थान पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस सम्बन्ध में राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य ने जिलाधिकारियों को पत्र लिखा है। इसके साथ ही एक सप्ताह में कार्रवाई करते हुए आयोग को अवगत कराने के लिए लिखा है। मिली जानकारी के अनुसार राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ. शुचिता चतुर्वेदी ने पत्र में लिखा है कि यह संज्ञान में आया है कि विद्यालय में अध्ययनरत छात्र और छात्राएं विद्यालय न जाकर सार्वजनिक स्थानों पार्क, मॉल, रेस्टोरेंट इत्यादि में जाकर समय व्यतीत करते हैं। ऐसी परिस्थितियों में अप्रिय घटना की भी आशंका बन जाती है। अक्सर ऐसे मामले सामने आते रहते हैं कि विद्यार्थी घर से स्कूल जाने की बात कहकर निकलते और फिर घूमते फिरते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए सभी जिलाधिकारियों से अपेक्षा है कि अपने जिले के समस्त सार्वजनिक स्थानों पर विद्यालय समय में स्कूली यूनिफार्म पहने हुए छात्र-छात्राओं का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया जाए। वहीं इस सम्बन्ध में शिक्षक विनीत गुप्ता का कहना है क...

सावन के महीने में व्रत रखने से स्वस्थ रहता है मन और मस्तिष्क

चित्र
आस्था। सावन का पवित्र महीना चल रहा है। इस माह में श्रद्धालु व्रत रखते हैं और भगवान शंकर का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिये रद्राभिषेक भी करते हैं, जो कि अति फलदायी होता है। सावन के महीने में कई ऐसे व्रत त्योहार पड़ते हैं जिनमें उपवास रखने की परंपरा बरसों से चली आ रही है। सावन के सोमवार, सावन शिवरात्रि, सावन में पडऩे वाला मंगला गौरी व्रत, हरियाली तीज इन सभी तिथियों पर उपवास रखा जाता है। श्रावण मास में व्रत रखने को विज्ञान भी मान्यता देता है। वहीं मान्यता है कि सावन महीने में भगवान शंकर अपनी तपस्या में लीन थे, सावन सोमवार का व्रत रखने से जीवन में सफलता और भगवान शंकर का आशीर्वाद मिलता है। बता दें कि सावन माह में हम लोगों की पाचन क्रिया कमजोर हो जाती है। सावन माह में पत्तेदार सब्जियां पालक, मेथी, लाल भाजी, बथुआ, गोभी, पत्तागोभी जैसी सब्जियां खाने से सेहत को नुकसान होता है, क्योंकि इनमें बैक्टीरिया और कीड़ों की संख्या बढ़ जाती है। सावन माह में व्रत नहीं रखने से आने वाले समय में किसी भी प्रकार का गंभीर रोग हो सकता है। व्रत का अर्थ पूर्णत: भूखा रहकर शरीर को सुखाना नहीं बल्कि शरीर को कुछ समय के ...

बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिये केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजना

चित्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अपर प्रमुख सचिव खादी एवं ग्रामोद्योग डॉ नवनीत सहगल ने कहा है कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने में भारत सरकार की फ्लैगशिप योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन (पीएमईजीपी) की महत्पूर्ण भूमिका है। इस योजना के तहत विगत पांच वर्षों में 40 हजार इकाइयां स्थापित हुई और लगभग 5 लाख लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए आसानी से ऋण मिले। बैंकों को इस दिशा में और संवेदनशील होकर सक्रिय भागीदारी निभानी होगी। डा सहगल शुक्रवार को केन्द्रीय खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा गन्ना संस्थान में आयोजित एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पीएमईजीपी योजना के अंतर्गत वर्ष 2021-22 में उद्योग विभाग, उप्र खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड तथा खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ने मिलकर लक्ष्य के सापेक्ष मार्जिनमनी वितरण में 123 प्रतिशत सफलता प्राप्त की गई है। प्रदेश की 12581 इकाइयों को पीएमईजीपी योजना के अंतर्गत 410.53 करोड़ रुपये की मार्जिन मनी अनुदान एवं बैंकों द...

तीन राशियों के लिये उत्तम रहेगा सावन का तीसरा शनिवार

चित्र
ज्योतिष। 30 जुलाई 2022 को सावन का तीसरा शनिवार है। सावन महीने में शिव के साथ शनिदेव की पूजा अति फलदायी मानी गई है। मान्यता है कि सावन में पड़ने वाले शनिवार को शनिदेव की पूजा करने से शनिदोष का प्रभाव कम होता है। जिन राशियों पर शनिदेव की कृपा दृष्टि होती है, उनके काम जीवन में आसानी से हल होते हैं। बता दें कि शनिदेव की तीन प्रिय राशियां हैं- तुला : इस राशि के जातकों पर शनिदेव की विशेष कृपा रहती है। शनिदेव की कृपा से तुला राशि के जातकों का जीवन सुख-सुविधाओं भरा रहता है। तुला राशि में शनिदेव उच्च के होते हैं। तुला राशि वालों को शनिदेव की कृपा से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इस राशि के जातक प्रतिभाशाली माने जाते हैं।  मकर : शनिदेव की विशेष कृपा से मकर राशि वालों को हर काम में सफलता हासिल होती है। मकर राशि के जातकों को परिश्रमी माना जाता है। इस राशि के जातकों का दाम्पत्य जीवन खुशहाल रहता है। इस राशि के जातक भाग्यशाली माने गए हैं। मकर राशि के स्वामी ग्रह स्वयं शनिदेव हैं। कुम्भ : शनिदेव की दूसरी राशि कुम्भ है। इस राशि पर शनिदेव हमेशा अपनी कृपा बरसाते हैं। शनिदेव की कृपा से इस राशि के ज...

झगड़ा और विवाद से बचें

चित्र
बोधकथा। एक आदमी टैक्सी से कार्यालय से घर जा रहा था। टैक्सी चालक बड़े ही सावधानी से टैक्सी चला रहा था। सामने से एक दूसरी टैक्सी बहुत ही तेज गति से आती है और उस टैक्सी से टकराते-टकराते बाल-बाल बचती है। तेज गति से चलाने वाला टैक्सी चालक की गलती होने के बावजूद वह दूसरे टैक्सी ड्राइवर से ऊंची आवाज में बात करता है और उस पर चिल्लाता है। वह टैक्सी चालक मंद मुस्कुराता है और कोई भी प्रतिक्रिया दिये बिना चला जाता है। टैक्सी में बैठा हुआ व्यक्ति आश्चर्यचकित हो जाता है, वह टैक्सी वाले को कहता है आपको कितना बुरा भला कहा आपने कुछ क्यों नहीं कहा? उल्टा आपको सुनाना चाहिए था, आपने कुछ भी नहीं कहा और मुस्कुराते हुए उसे जाने क्यों दिया? टैक्सी चालक कहता है इस जीवन के भागदौड़ में सभी लोग उलझे हुए हैं। कोई आर्थिक संकट से जूझ रहा है, कोई व्यक्ति कुटुंब में चल रहे वाद विवाद के कारण मानसिक तनाव से परेशान है, उन्हें सही, गलत से कोई मतलब नहीं, बस वे सिर्फ अपना अपना गुस्सा निकालने का मौका ढूंढते हैं। मैं उनकी परेशानी में पड़ना नहीं चाहता, इसलिए मैं मुसकुरा देता हूं, जिससे मेरा दिमाग ठंडा रहता है, सामने वाले को उ...