गर्मी के मौसम में शॉपिंग को यूं बनाएं खास

जीवनशैली : मौसम के अनुसार खुद के ड्रेसअप पर ध्यान दें। आज के दौर में जिंदगी जरूर पहले की तुलना में फास्ट हो चली है, लेकिन फैशन से लोग कतई समझौता नहीं करते। गर्मी के मौसम में आप वर्कप्लेस पर जाते हैं, तो भी आपको फैशन का ध्यान रखना होता है। कलर्स के अनुसार ऐसे कपड़ों के रंगों को चुनना होता है, जो मौसम के अनुसार आप पर जचें। बाजार में है विकल्पों की भरमार : होम मेकर सीमा सहाय कहती हैं कि गर्मी के मौसम के अनुसार शॉपिंग करना आसान नहीं होता है, तब और जब बाजार में विकल्पों की भरमार हो। ऐसे में आपको अपने मूड को समझते हुए सही चीजों को चुनना एक चुनौती होती है। वहीं, होममेकर दीपिका गर्ग कहती हैं कि बच्चों के कपड़ों को लेकर काफी मशक्कत करनी होती है। हालांकि नए दौर में मार्केट में एक से बढ़कर एक विकल्प मौजूद हैं, लेकिन बच्चों को ये पसंद भी तो आने चाहिए। वे काफी चूजी नेचर के होते हैं और उन्हें लेटेस्ट फैशन के अनुसार ही कपड़े चाहिए होते हैं। कॉटन और शिफॉन फैब्रिक है गर्मी के लिए : फैब्रिक और प्रिंट्स की बात करें, तो गर्मियों को देखते हुए कपड़ों में कॉटन और शिफॉन जैसे फैब्रिक्स में ड्रेसेज मार्केट...